होम Skin and Beauty ये 3 फेस पैक, कम करेंगें कील-मुंहासे, चेहरे की डलनेस और ब्‍लैकहैड्स

ये 3 फेस पैक, कम करेंगें कील-मुंहासे, चेहरे की डलनेस और ब्‍लैकहैड्स

Author

Date

Category

धनिया, पुदीना और मूंगफली से भी होममेड फेस पैक बनाये जा सकते है। अपने अभी तक इनका उपयोग केवल भोजन और मसाले के रूप में किया होगा परन्तु आप इनसे बना पेस्ट पैक से  चेहरे की त्वचा निखरता है ये फेस पैक सभी तरह की स्किन प्रॉब्लम को दूर करने में मदद करेगा। तो हम आपको इन होममेड फेस पैक को बनाने का तरीका बताते हैं।

1. धनिया फेस पैक

धनिया हर घर में आसानी से उपलब्ध होता है। क्योंकि इसका इस्तेमाल खाने में स्वाद बढ़ाने के साथ चटनी बनाने के लिए किया जाता है। लेकिन आज हम आपको धनिया से बने एक फेस पैकेज के बारे में बताएंगे जो आपके चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद है।

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आप ओट्स उबालें। ओट्स को उबालने के बाद इसे मिक्सर में डालें।
  • अब कुछ हरा धनिया लें और उबले हुए ओट्स और धनिया को पीसकर पेस्ट बना लें।
  • इसके बाद आप इस पेस्ट में 1 या 2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं और अगर आप चाहें तो अंडे की जर्दी भी मिला सकते हैं।
  • अब आप इन सबको अच्छे से मिलाएं और अच्छे से मिलाने के बाद आप इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें।
  • जब तक यह 20-30 मिनट में सूख जाता है, तो आप अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें। इस फेस पैक के नियमित इस्तेमाल से आपके ब्लैकहेड्स, पिंपल्स और चेहरे का सूखापन दूर हो जाएगा।

2. पुदीना फेस पैक

पुदीना औषधीय गुणों से भरपूर होता है। इसमें मौजूद विटामिन और मिनरल्स के कारण यह त्वचा पर एंटीसेप्टिक की तरह कार्य करता है।

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले पुदीने की कुछ पत्तियों को अलग करके रख लें। अब आप खीरे के 1 या 2 टुकड़े लें और उन्हें मिक्सर में अच्छे से पीस लें।
  • इसके बाद पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें और इसमें 2 चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिलाएं।
  • अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। यह आपके चेहरे के पिंपल्स, सनबर्न, रैशेज और जलन को दूर करने में मदद करेगा।

3. मूंगफली फेस पैक

आजकल पीनट बटर फेशियल काफी प्रसिद्ध है। यह आपकी त्वचा को प्राकृतिक रूप से मॉइस्चराइज़ करता है। यह आपकी त्वचा को यूवी किरणों से बचाता है और त्वचा को जवां बनाएं रखता है।

बनाने का तरीका 

  • इसके लिए सबसे पहले संतरे के छिलकों को सुखाकर उसका पाउडर बना लें। अब एक बाउल लें और उसमें 1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर डालें।
  • इसके बाद कुछ मूंगफली डालें और आधा कप दूध डालने के बाद एक मिक्‍सर में पीस लें।
  • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और लगभग 20 मिनट तक लगाए रखने के बाद इसे धो लें। इससे आपके चेहरे में निखार बढ़ जायेगा और आपकी त्वचा कोमल और फ्रेश दिखेगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे ज्यादा देखे गए

योगा करने से पहले ध्यान रखें ये 10 बातें, नहीं तो हो सकता है नुकसान

नियमित रूप से और सही तरीके से योग करने से स्वस्थ शरीर और सुंदर मन मिलता है। लेकिन योग करने से पहले इन नियमों...

ये 8 गलतियां भूलकर भी न करें, ब्रेन को हो सकता है नुकसान

क्या आप अपने दिमाग की उसी तरह देखभाल करते हैं, जिस तरह से आप अपने शरीर का ख्याल रखते है? उम्र बढ़ने के साथ-साथ याददाश्त का...

महीनेभर तक रोज खाएं 1 केला, मिलेंगे ये 10 फायदे

केला खाने के बहुत सारे फ़ायदे होते है, जिनकी जानकारी अधिकतर लोगों को पता होती है। हम आपको केले के केवल उन 10 फ़ायदो के...

योगा के कुछ ख़ास आसन और उनके फायदे

योग केवल एक व्यायाम नहीं है, बल्कि यह एक ऐसी पुरानी पद्धति है, जिसके जरिए हम शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते...

किन लोगों को हो सकता है लिवर कैंसर, पहचानिए इसके 7 संकेत

लिवर कैंसर दुनिया का छठा सबसे आम कैंसर है। वर्तमान समय में बदलती जीवनशैली के कारण युवाओं के साथ भी ऐसा हो रहा है।...

नमक के 8 फायदे, स्वास्थ को कई लाभ

नमक केवल भोजन में स्वाद बढ़ाने का काम नहीं करता बल्कि यह हमारी हेल्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है।अक्सर डॉक्टर बीपी लो...