Home Healthy Lifestyle चेहरा भी देता है इन 10 बीमारियों का संकेत, इन्हें न करें...

चेहरा भी देता है इन 10 बीमारियों का संकेत, इन्हें न करें इग्नोर

Updated On

अधिकतर बीमारियों को किसी न किसी संकेत के द्वारा पहचाना जा सकता है। इसी तरह कुछ ऐसी हेल्थ प्रॉब्लम्स हैं, जो चेहरे से जान सकते हैं। चेहरा हमारे व्यक्तित्व के साथ-साथ हमारी सेहत का भी आईना होता है। चेहरे को देखकर पहचाना जा सकता है, कि व्यक्ति कितना स्वस्थ है। हम आपको बीमारियों के ऐसे 10 संकेतों के बारे में बता रहे हैं, जो चेहरे से पता किए जा सकते हैं।

1. चेहरे पर सूजन किडनी डिजीज

अगर सुबह उठते आपके चेहरे पर सूजन आ जाती है, तो यह एक गंभीर बीमारी के संकेत हो सकते हैं सुबह उठते ही आपके चेहरे पर भी सूजन आती है तो इसको आप मामूली में मत लीजिए क्योंकि ये भंयकर बीमारी के संकेत हो सकती है। आपने ध्यान दिया होगा कि अचानक से चेहरे की चमक खत्म हो जाती है, रंग फीका पड़ने लगता है अगर पूरे चेहरे पर सूजन है, तो यह किडनी डिजीज का संकेत हो सकता है यह प्रॉब्लम दवाइयों के साइडइफेक्ट के कारण भी होती है।

2. दाढ़ी के बाल झड़ना

पुरुषों के दाढ़ी की बाल झड़ना हाइपोथायरॉयडिज्म का संकेत हो सकता है, साथ ही यह प्रॉब्लम एनीमिया में भी होती है।