Home Men's Health अगर आप पुरुष हैं तो कैंसर के ये 10 संकेत इग्नोर न...

अगर आप पुरुष हैं तो कैंसर के ये 10 संकेत इग्नोर न करें

Updated On

कैंसर दुनिया की सबसे खतरनाक बीमारियों में से एक है। कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसके नाम से ही लोगों को डर लगता है। अगर कैंसर के शुरुआती लक्षणों को पहचान लिया जाएं, तो आप इस गंभीर बीमारी से निजात पा सकते है। वहीं अगर ये समस्या ज्य़ादा बढ़ जाती है, तो यह जानलेवा साबित हो सकती है। अगर आपके शरीर में ये 10 प्रकार की समस्याएं हैं, तो सावधान हो जाइए, क्योंकि आपको भी कैंसर हो सकता है।

1. यूरिन में परेशानी 

बार-बार व्यक्ति को पेशाब लगे तो ये मधुमेह के कारण होता है। लेकिन अगर आप बार-बार पेशाब के लिए जा रहे हैं और उस दौरान आपको पेशाब के रास्ते में जलन की समस्या महसूस होती है, या फिर अगर बार-बार पेशाब लीक हो जाती है, तो प्रोस्टेट कैंसर या प्रोस्टेट ग्रंथि के साइज बड़े होने की निशानी हो सकती है और इससे कैंसर भी हो सकता है। यदि आप ऐसा महसूस करते हैं, तो आपको  जल्द ही एक विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए।

2. यूरिन में ब्लड 

अगर आपको पेशाब करते समय पेशाब में जलन जैसी समस्या से गुज़रना पड़ता है तो सावधान हो जाइए, अगर आपको कभी पेशाब के साथ जलन होती है, जब भी आप पेशाब के लिए जाते हैं, तो उसमें खून आता है, तो इससे किडनी, कोलोन या ब्लैडर में कैंसर हो सकता है। या हो सकता है कि आपको यूनीर संक्रमण हो।

3. स्टूल में ब्लड 

यदि आपके मल में रक्त आता है, तो आपको कोलोन, ब्लैडर, किडनी का कैंसर हो सकता है। या फिर बवासीर हो सकता है हालांकि इनमें से ज्यादातर मामले बवासीर के कारण भी होते हैं, लेकिन यह कोई सामान्य बात नहीं है, यह समस्या भविष्य में कैंसर का कारण भी बन सकती है।

4.स्किन में बदलाव

ज्यादातर लोगों की शिकायत होती है कि उनकी त्वचा में अपने आप बदलाव होने लगता है, लेकिन कभी-कभी लोग इसे हल्के में लेते हैं। लेकिन कृपया ध्यान दें कि हर बार त्वचा पर एक दाग, तिल या मस्से के आकार व उसके रंग में परिवर्तन नजर आये, तो समझ लें कि यह त्वचा के कैंसर के लक्षण है। और आप सही जानकारी के लिए किसी भी अच्छे डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

5.निगलने में परेशानी 

लिम्फ नोड्स गर्दन और अन्य शरीर के अंगों में छोटी ग्रंथियां होती हैं। यह हमें ठंड से बचाने का काम करती है। शरीर में कैंसर कोशिकाओं के बढ़ने पर इसका कार्य बाधित होने लगता है। ऐसी स्थिति में गले में संक्रमण या शरीर में सूजन की समस्या आ जाती है। अगर आपको तरल पदार्थ या ठोस चीजें खाते समय निगलने में परेशानी हो रही हैं। साथ ही साथ आपका वजन लगातार कम हो रहा हैं और उल्टी भी हो रही हैं, तो यह गले और पेट के कैंसर का लक्षण है। यदि आपको 4 से 5 दिनों तक ऐसी समस्या रहती है, तो इसे अनदेखा न करें और डॉक्टर से तुरंत सलाह लें।

6. हार्ट बर्न

वैसे तो छाती में जलन का होना पेट में हुई अपच या  कभी-कभी बुरी आदतों या ज्यादा चिंता की वजह से सीने में दर्द या जलन जैसी परेशानी पैदा हो जाती है। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि लम्बें समय तक भी यह परेशानी ज्यों की त्यों बनी रहती है और इस परेशानी का कोई हल नही निकल पाता है, तो जान लें कि इस तरह की समस्या लंबे समय तक बने रहना पेट या गले का कैंसर भी हो सकता है।

7. मुँह

आपने भी पढ़ा और देखा होगा कि गुटखा या सिगरेट के हर पैकेट पर लिखा रहता है कि धूम्रपान व चबाने वाला तंबाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, इसलिए यह उन लोगों के लिए है जो हर दिन सिगरेट या गुटखे का सेवन करते हैं। और अगर वे मुंह के अंदर या होंठों पर सफेद या लाल धब्बे  देखते हैं, तो उन्हें अनदेखा न करें। क्योकि यह मुँह के कैंसर का लक्षण हो सकता है।

8. वजन घटना 

वैसे तो शरीर के बढ़ते वजन को रोकना बहुत मुश्किल है, लेकिन अगर आप आहार या व्यायाम में कोई बदलाव किए बिना अपना वजन अपने आप कम हो रहा हैं, तो ये कोई सामान्य बात नहीं है, तो यह पेंक्रियाज, पेट या लंग्स के कैंसर की निशानी भी हो सकती है।

9. ब्रेस्ट में चेंज 

ब्रेस्ट कैंसर महिलाओ के आलवा पुरुषों को भी हो सकता हैं। इसलिए ब्रेस्ट में किसी गांठ, दर्द या अन्य किसी भी बदलाव को नजर अंदाज ना करें। इसके साथ ही फीवर कैंसर भी हो सकता है इस कैंसर की वजह से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है, इसलिए शरीर खुद को बीमारी से नहीं बचा पाता है और अक्सर बुखार की शिकायत करता है। इसके साथ आपको रक्त कैंसर, ल्यूकेमिया आदि जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।

10. कफ 

सर्दी और फ्लू के अलावा धूम्रपान करने वालों को खांसी आने लगती है, लेकिन अगर बिना किसी कारण के लगातार खांसी आती रहती हैं, तो यह फेफड़ों के कैंसर का प्रारंभिक लक्षण हो सकता है। अगर खांसी के साथ-साथ खून भी निकलता है, तो यह समस्या बहुत गंभीर है। इसलिए तुरंत ही अपने डॉक्टर से संपर्क करें।